Blog
चुनाव में शराब पीकर ड्यूटी करने वाला पुलिसकर्मी को SP ने किया निलंबित…

कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत नुनेरा में चुनाव ड्युटी के दौरान शराब का सेवन कर नशे में पाए गए एक पुलिस कर्मी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में ड्युटी करने के साथ ही लोगों से बुरा बर्ताव कर रहा था। जानकारी मिलने पर प्रत्याशी व उसके घर वालों ने पुलिस कर्मी को घेर लिया।सूचना मिलने के बाद पाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक को ग्रामीणों से छुड़ावाया। पुलिसकर्मी का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया गया, जिसमें उसके द्वारा मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन करने की पुस्टि हुई। तब त्वरित कार्यवाही करते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है और पुलिस लाईन में आमद देने को कहा है।