मुख्यमंत्री से मिले:कार्यक्रम के संयोजक मंडल, नीलम कुमार सोनी के प्रतिनिधित्व में सौजन्य मुलाकात हुई…

जांजगीर चाम्पा – आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 11 मार्च को होने वाले कार्यक्रम जो कि ईशिका लाइफ फाउंडेशन और जांजगीर-चांपा पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में होने जा रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेतु आमंत्रित करने के लिए प्रतिनिधि मंडल विगत दिनांक 23 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। सर्वप्रथम प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बुके भेंट किए। उसके बाद कार्यक्रम की चर्चा हुई। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को कार्यक्रम “नारी आज के युग की” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिए।
प्रतिनिधि मंडल में
ईशिका लाइफ फाउंडेशन के सचिव श्री गोपाल शर्मा जी, मीडिया प्रभारी राजीव रस्तोगी जी, कार्यक्रम के एंकर श्री अभिषेक सिंह जी एवं कमेटी के महिला प्रतिनिधि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर उन्हें उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आने का न्योता दिया मुख्यमंत्री जी ने भी उसे स्वीकार करते हुए आने पर सहमति जताई।
साथ ही प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की धर्म पत्नी श्रीमति कौशल्या देवी साय जी को भी आने का न्योता दिया गया ।