12 वी के छात्रा के साथ अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम,आरोपी को रायपुर से किया गिरफ्तार, मानिकपुर चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही


कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक बारहवीं की छात्रा अचानक लापता हो गई। पर जनों ने इसकी सूचना तत्काल मानिकपुर चौकी पुलिस को दी जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू की पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया जेल दाखिल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मानिकपुर चौक के क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिक छात्रा जो 12वीं कक्षा का पढ़ाई कर रही है स्कूल जाने के नाम से घर से निकली हुई थी इसके बाद हो घर वापस नहीं लौटी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू की बातें सामने आए की छात्र घटना दिनांक को स्कूल जाने के नाम से साइकिल से घर से निकली हुई थी जहां साइकिल को एक साइकिल दुकान में बनवाने के नाम से दे दी।छात्रा जब काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंची तब परिजन परेशान हुए और स्कूल जाकर इसकी जानकारी तो छात्र स्कूल ही नहीं आई है तब जाकर पुलिस से शिकायत की गई पुलिस ने इस मामले में जांच कार्यवाही शुरू की इस दौरान जानकारी मिली कि छात्रा रायपुर में किसी युवक के कब्जे में है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी एक टीम तैयार कर रायपुर के लिए रवाना किया जहां एएसआई सुदामा और संजय सिंह अपने टीम के साथ रायपुर के लिए रवाना हुए जहां आरोपी और नाबालिक छात्रा को घेराबंदी का बरामद किया गया।पकड़ा गया आरोपी घनश्याम केवट मुलमुला जांजगीर जिला निवासी है और रायपुर में किसी निजी कंपनी में काम करता है जो पेशे से वाहन चालक है।आरोपी वाहन चालक कोरबा स्कूल में सामान छोड़ने आता था इस दौरान छात्रा से जान पहचान हुई और उसे अपने जाल में फंसा लिया मोबाइल नंबर लेकर दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे घटना दिनांक को वह कोरबा पहुंचा और छात्र को अपने साथ लेकर रायपुर फरार हो गया जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है और उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।