Blog
जांजगीर: 11मार्च को होगा इशिका लाइफ फाउंडेशन, नारी आज की युग की सीजन 2 का भव्य कार्यक्रम…देखे वीडियो

जांजगीर-चांपा। ईशिका लाइफ फाउंडेशन एक बार फिरि महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए ‘नारी आज के युग की’ सीजन 2 का भव्य आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यऋरम हाई स्कूल मैदान,
जांजगीर में 11 मार्च को होगा, जिसमें नारी शक्ति को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में लोकप्रिय सिंगर शहनाज अख्तर और छत्तीसगढ़ के कई
प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से
कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य समाज में उन महिलाओं को प्रोत्साहित करना और सम्मानित करना है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उलेखनीय कार्य किए हैं और समाज के लिए प्रेणा बनी हैं।
इशिका लाइफ फाउंडेशन द्वारा अगर आपकी भी नजर में कोई रियल महिला हो जिन्हें हम सम्मान देकर हम अपने आप को भाग्यशाली समझे तो जरूर संपर्क कीजिए गोपाल शर्मा मो.9827945300