Blog
ट्रेन के सामने कूदकर छात्रा ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस…

कोरबा छत्तीसगढ़ / कोरबा-चापा रेल सेक्शन के न्यू पहनदा क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा श्वेता रात्रे (22 वर्ष) ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्वेता कुछ समय तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही और जैसे ही ट्रेन पास आई, उसने छलांग लगा दी।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और श्वेता के आत्मघाती कदम के पीछे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।