Blog
सर कुचला हुआ मिला अज्ञात शव, पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम मौक़े पर पहुंची…देखे वीडियो

कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसमा साप्ताहिक बाजार के पास सैंगोन बाड़ी में एक अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने के पश्चात मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, CSP भूषण एक्का और पुलिस की आला अधिकारियों सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ की है. बताया जा रहा है कि युवक के सर को बुरी तरह पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस के द्वारा मृतक कौन है और कहां का रहने वाला था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।