अरुणीश तिवारी को मिल रहा है वार्ड की मतदाताओं का भरपूर समर्थन…

पूर्व में तीन बार रह चुके हैं पार्षद, वार्ड में करा चुके हैं करोड़ों के विकास कार्य
दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 13 के भाजपा प्रत्याशी अरुणीश तिवारी( दादा भाई ) को वार्ड की मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है वह जहां जा रहे है वार्ड की जनता उन्हें सर आंखों पर बिठा ले रहे हैं और स्वयं उनका प्रचार करने साथ-साथ जा रहे है।
वार्ड मे प्रचार के दौरान
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वार्ड में पार्षद प्रत्याशी को वार्ड वासियों का अपार स्नेह मिला हो। अरुणीश तिवारी इसी वार्ड की निवासी हैं और इसी वार्ड में ही उनका निवास भी है जहां वह अत्यंत ही सहज और सरल ढंग से वार्ड के लोगों से पेश आते हैं इस नाते वार्ड वाशियो के साथ भी उनका काफी अच्छा संबंध है सरल सहज स्वभाव के धनी समाज सेवक के रूप में अरुणीश तिवारी (दादा भाई )कि वार्ड मे अलग पहचान है।
वार्ड क्रमांक 13 में इस बार… वार्ड में जिस ढंग से उन्हें समर्थन मिल रहा है इससे उनकी जीत फिर से सुनिश्चित मानी जा रही है।