क्रेशर खदान से रात्रि में ट्रेक्टर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता…

आरोपी के कब्जे से चोरी किए ट्रेक्टर, ट्राली जुमला किमती 4 लाख 10 हजार को किया गया बरामद.
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ / मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.07.2025 को रात्रि में केशर खदान बिरगहनी से सोनालिका क्रमांक सीजी 29 ए.सी 9701 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया प्रार्थी ओमप्रकाश पटेल की सूचना रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 647/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
ट्रैक्टर चोरी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में चोरी गये ट्रेक्टर एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी जोगेंदर सिंह तंवर उम्र 26 वर्ष निवासी मदनपुरगढ़ थाना बलौदा जिला जांजगीर -चांपा द्वारा चोरी के ट्रेक्टर को रखा है जिसकी सूचना पर सीएसपी जांजगीर कविता ठाकुर के नेतृत्व में रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ा जिसके कब्जे से ट्रेक्टर सोनालिका क्रमांक सीजी 29 एसी 9701 एवं ट्राली कीमती जुमला कीमती 04 लाख 10 हजार रूपये को बरामद किया जाकर आरोपी पूछताछ करने पर ट्रेक्टर चोरी करने जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी जांजगीर एवम प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आलोक शर्मा, राजकुमार चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।