निकाय चुनाव 2025 : दस नगर निगमों में महापौर पद के लिए 107 प्रत्याशी, नाम वापसी का आज अंतिम दिन…

छत्तीसगढ़ रायपुर – प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है. अब 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 2, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हुआ है. वहीं पार्षद पद के लिए 69 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए हैं. बता दें कि आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. इसके बाद सभी जगहों की तस्वीरें साफ हो जाएगी कि कहां से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं.
स्क्रूटनी के बाद 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 765 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा निकायों में पार्षद पद के लिए 10737 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं. दुर्ग नगर निगम में महापौर पद के लिए सिर्फ दो ही प्रत्याशी आमने-सामने हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा. नारायणपुर व बीजापुर निकाय में भी भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर होगी।