पुलिस वालों ने बुजुर्गों का किया फूल मालाओं से सम्मान… देखें वीडियो

कोरबा सर्वमंगला मंदिर में स्थित प्रशांति वृद्धा आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कुसमुंडा थाना प्रभारी T.I. युवराज तिवारी और सर्वमंगला चौंकी प्रभारी ने बुजुर्गों को फूल माला और फल भेंटकर सम्मानित किया। एवं साथ में भोजन ग्रहण भी किये…

कोरबा छत्तीसगढ़ // कोरबा स्थित प्रशांति वृद्धा आश्रम में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी और सर्वमंगला चौंकी प्रभारी विभव तिवारी ने बुजुर्गो के बीच पहुँच कर अनोखे अंदाज में फूल मालाओं से बुजुर्गों को सम्मानित किया। और बुजुर्गो के साथ बैठ कर भोजन ग्रहण ख़ुशियाँ बाँटी।

इस मौके पर कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं बल्कि, यह हमारे संस्कार और जिम्मेदारी की याद दिलाने वाला अवसर है। वृद्धजन समाज की जड़ें हैं, जिनकी छाया में आने वाली पीढ़ियां विकसित होती हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें न केवल शारीरिक और आर्थिक सुरक्षा मिले बल्कि, भावनात्मक सहारा और सम्मान भी प्राप्त हो।

आगे सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने कहा की बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं। इनकी सेवा करने से पुण्य मिलता है। सभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।




