अजब-गजब : घर में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी जिंदा लौट आया युवक…

चार दिन से लापता युवक की मौत की खबर सुनकर लापता युवक को तलाश रहे परिजनों ने शव की शिनाख्त की, फिर पोस्टमार्टम होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले आए, घर पर मौत का मातम पसरा हुआ था, अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी लापता युवक जिंदा घर पहुंच गया।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जो सनसनी फैला दी है। चार दिनों से लापता युवक की मौत की खबर सुनकर लापता युवक को तलाश रहे परिजनों ने शव की शिनाख्त की फिर पोस्टमार्टम होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले आए, मौत का मातम बरपा था की तभी लापता युवक जिंदा घर पहुंच गया। फौरन युवक के घर पहुंची पुलिस ने जानकारी एकत्र कर शव को कब्जे में लेकर रवाना हो गई। लापता युवक को जिंदा देखकर घर वाले हक्के-बक्के रह गए।
कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती, विश्रामपुर निवासी हरिओम वैष्णव उम्र 27 वर्ष पिता हेमेश्वर वैष्णव बीते चार दिनों से लापता था। वह अपना ससुराल दर्री से घर के लिए निकला हुआ था। लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसी बीच नदी में मिला शव को हरिओम का समझा परिजनों ने जो सोमवार को बाकीमोगरा थाना क्षेत्र की अरिहंन नदी में मिला अज्ञात शव था। शव की हालत काफी खराब थी शव पूरी तरह से फूली हुई थी। जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था। परिजनों ने कपड़ों और हाथों एवं कद काठी और हाथ में बने आर (R) टैटू को देखकर परिजनों ने गलती से उसे अपना हरिओम का शव मान लिया। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए शव को घर ले आए। घर में मौत का मातम छाया हुआ था और शव के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। इसी बीच लापता हरिओम घर पहुंच गया। उसे जिंदा देखते ही सभी हक्का-बक्का रह गए। लेकिन कुछ छड़ बाद में सभी को यकीन हुआ कि हरिओम सही-सलामत हैं।
कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि, हरिओम के जिंदा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस घर पहुंच गई। पुलिस ने हरिओम से पूछताछ की, इसके बाद पुलिस ने जरूरी कागजी कार्रवाई को पूरा किया और फिर पुलिस ने नदी से मिले शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर वहां से रवाना होकर फिलहाल शव को बांकीमोंगरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
और आगे उन्होंने बताया कि नदी में मिले शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।अज्ञात लाश की पहचान लापता के रूप में किया गया,फिर से शिनाख्त में जुटी हुई है पुलिस।