अधिवक्ता के मकान और मोहल्ले में जाकर अभद्र व्यवहार, गाली- गलौच कर दिए धमकी, SP से शिकायत, शत्रुहन राजपूत और उनके 15,20 साथियों पर FIR दर्ज कर,कार्रवाई करने की मांग…


कोरबा छत्तीसगढ़ // मानिकपुर निवासी एक अधिवक्ता के घर में घुस्कर शत्रुहन राजपूत और उनके 15,20 साथियों के द्वारा अभद्र व्यवहार, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता ने अपनी सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ़ रखे सख्त कार्यवाई की माँग करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कोरबा में वकालत करने वाले अधिवक्ता दिलीप मिरी जो मानिकपुर दादर खुर्द में
निवास करता है, ने एसपी को अपनी शिकायत पत्र में घटना का विवरण दिया है।उन्होंने बताया है कि यह घटना अप्रैल माह की है। पुरानी बस्ती गांधी चौक देवांगन मोहल्ला निवासी शत्रुवन राजपूत और उनके 15,20 साथियों के द्वारा नशे कर मेरे घर में नहीं होने पर घरवालों के साथ घर में घुस कर अभद्र व्यवहार, गाली गलौच किया। जब घरवालों ने इस हरकत का विरोध किया, तो आरोपी शत्रुहन राजपूत और उनके साथियों के द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी और साथ ही जान से मारने तथा देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद मोहल्ले में भी आतंक का माहौल बना दिए थे। जिससे मोहल्ले के लोग डरे सहमे हुए हैं। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।




