Blog

अमरैयापारा वार्ड न. 14 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रभा टीकम राठौर को मिल रहा भारी जनसमर्थन…

भाजपा प्रत्याशी प्रभा टीकम राठौर को वार्डवासियों का मिल रहा है भारी जनसमर्थन, बैठक में मतदाताओं ने एक सुर में कहा भाजपा के पक्ष में करेंगे मतदान.

कोरबा छत्तीसगढ़ – नगर निगम चुनाव में वार्ड न 14 अमरैया पारा में भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रभा टीकम राठौर को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है,

आपको बता दे कि प्रभा टीकम राठौर अमरैया पारा वार्ड के गठन के समय से ही वार्ड में निवासरत है एवं अमरैया पारा, रेल्वे कालोनी और चिमनी भट्टा बस्ती की समस्याओं को जानते है, इसलिए उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, और लोग वार्ड के अगले पार्षद के रूप में प्रभा टीकम राठौर को वार्ड का पार्षद बनाने का मन बना चुके हैं, वार्ड की महिलाएं, युवा और बुगुर्गो ने प्रभा टीकम राठौर के समर्थन में खुद घरों से निकाल कर बाहर आ रही है,और उनका कहना है कि हम सबभाजपा प्रत्याशी प्रभा टीकम राठौर का समर्थन कर रहे हैं,

जिसका नजारा प्रभा टीकम राठौर के प्रचार में साफ नजर आ रहा है, वार्ड की जनता प्रभा टीकम राठौर के साथ अपने आप ही प्रचार के लिए जुड़ रही है, और अपने परिचितों से प्रभा टीकम राठौर के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है,

प्रभा टीकम राठौर कालोनी,गली मोहल्ले में जनता के मध्य जाकर उनकी समस्या को सुनने और निराकरण का वादा भी कर रहे है, चिमनी भट्टा, अमरैया पारा, रेल्वे झोंपड़ी पारा, रेल्वे कालोनी में आम सभा का आयोजन किया गया था जिसमे जनता ने प्रभा टीकम राठौर को प्रचंड मातो से विजयि बनाने की बात कही है,

प्रभा टीकम राठौर ने बताया की जनता का सहयोग मिल रहा है पिछले 10 साल से कांग्रेस के महापौर ने वार्ड का विकास पूरी तरह से रोक के रखा था, ये पहल मौका है जब केंद्र, राज्य और कोरबा में मंत्री भाजपा के है ऐसे में नगर निगम में भाजपा के महापौर और वार्ड में पार्षद भाजपा के होंगे तो विकास का पहिया घूमेगा सभी वार्डो का विकास आज से 20 साल आगे की सोच के साथ होगा।

आपको बताते चलें कि प्रभा राठौर पूर्व के दो बार के भाजपा पार्षद प्रत्याशी टीकम राठौर की धर्मपत्नी है.

लोगों की राय के अनुसार नगर निगम के अमरैया पारा वार्ड- में भाजपा के 2 बार के पार्षद रहे टीकम राठौर ने विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राठौर ने पार्षद बनने के बाद अपने अधिकतर वादों को पूरा किया था।

पूर्व में कराये हुए कार्य

-खम्भे और स्ट्रीट लाइटें लगवाईं।

– पक्के रास्तों का निमार्ण करवाया।

– समुदाय भवन बनवाना।

– पानी की समुचित व्यवस्था करवाना।

-पेंशन और राशन कार्ड बनवाना

– लोगों के सुख-दुख में हरदम साथ खड़े रहना।

यह सारे कार्य पार्षद रहते हुए टीकम राठौर के द्वारा लोगों के जनहित में कराए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button