अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से खलबली,72 वाहनों पर चालानी कार्रवाई…

यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को शहर में अवैध पार्किंग की शिकायतें लगातार मिल रही थी। जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या से आम जनता को जूझना पड़ रहा था। पुलिस अधीक्षक ने इस पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। ट्रेफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काटे।

कोरबा छत्तीसगढ़ – यातायात पुलिस ने टीपी नगर क्षेत्र में राताखार, सीएसईबी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य प्रमुख क्षेत्र में अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों पर पुलिस की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए अवैध पार्किंग पर खड़े कल 72 वाहनों के विरुद्ध चालान कर 21,600 रुपए समन शुक्ल वसूल किया हैं। कहां गया है कि भविष्य में यदि गाड़ियां अवैध पार्किंग पर खड़ा किया गया तो कानूनी कार्रवाई फिर की जाएगी।
क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी करवाई.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि टीपी नगर क्षेत्र में अवैध पार्किंग पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। यदि कोई भी व्यक्ति अवैध तौर पर सड़क किनारे वाहन खड़ा करता है और इससे यातायात बाधित होता है तो ऐसे वाहनों पर कार्रवाई किया जाएगा उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया है कि अवैध पार्किंग पर लगातार कार्रवाई जारी रखें।



