अवैध शराब की कार्रवाई पर गई आबकारी टीम पर पथराव, महिला अधिकारी से धक्का-मुक्की… देखें वीडियो

कोरबा छत्तीसगढ़ // उरगा थाना क्षेत्र के आमापाली गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुंची। टीम को देखकर ग्रामीण उग्र हो गए और उन पर पथराव कर दिया। घटना के दौरान एक महिला अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। आरोपी को पकड़कर ले जाने के प्रयास के दौरान ग्रामीणों ने बवाल कर दिया।
कार्रवाई के दौरान विरोध
सूत्रों के अनुसार, आबकारी विभाग को आमापाली गांव में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण की सूचना मिली थी। इस पर विभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम गांव में दबिश दी। छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। लेकिन जैसे ही टीम आरोपी को लेकर गांव से बाहर निकल रही थी, वहां मौजूद कुछ लोग उग्र हो गए।
पथराव और अफरा-तफरी
गांव के लोगों ने विभागीय टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पथराव में वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर मौजूद महिला आबकारी अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। किसी तरह टीम आरोपी को लेकर थाने पहुंची।
पुलिस बल की तैनाती
सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी और पथराव करने वालों की पहचान शुरू कर दी है। इस घटना ने आबकारी विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर किस तरह से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते समय टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कोरबा समेत कई ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब के कारोबार की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन स्थानीय स्तर पर विरोध और हमले की घटनाएं विभाग के लिए चुनौती बनती जा रही हैं।
आबकारी विभाग ने थाने में की शिकायत
टीम में शामिल महिला नगर सेना रंजीत बघेल के साथ कुछ महिलाओं ने धक्का मुक्की भी की ऐसे में टीम को शंकर खड़िया को छोड़कर वापस लौटना पड़ा। इस घटना के बाद आबकारी टीम ने उरगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का भी आरोप है की कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने उनके साथ हाथापाई की है।
इस पूरे घटनाक्रम में एफआईआर दर्ज
उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया की आबकारी विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अधिकारी आशा सिंह का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस सी की गई है।