अवैध हथियार तलवार के साथ आदतन बदमाश सन्नी साहू गिरफ्तार…

रायपुर छत्तीसगढ़ // रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। अवैध रूप से खतरनाक हथियार छिपाकर ले जा रहे आदतन बदमाश सन्नी साहू उर्फ माया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक लोहे की धारदार तलवार बरामद की गई है, जिसे वह अपनी एक्टिवा स्कूटी में छिपाकर घूम रहा था।
पूर्व में जा चुका है जेल
पुलिस के मुताबिक आरोपी सन्नी साहू उर्फ माया, उम्र 26 वर्ष, निवासी ठाकुरदेव चौक, सरोरा थाना उरला, पहले भी गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चुका है और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले में जेल जा चुका है।
घटना का विवरण
1 अगस्त 2025 को उरला पुलिस को सूचना मिली कि सरोरा के श्मशान घाट के पास एक व्यक्ति एक्टिवा में अवैध हथियार लेकर मौजूद है, जिससे स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल है। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक महेश्वर भगत के नेतृत्व में आरक्षक नरेश प्रधान और शिव प्रसाद चंद्रा को मौके पर भेजा गया।
टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जब उसकी एक्टिवा की तलाशी ली गई, तो उसमें से एक लोहे की धारदार खतरनाक तलवार बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सन्नी साहू उर्फ माया पिता राकेश साहू बताया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ थाना उरला में अपराध क्रमांक 190/2025, धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
बरामद संपत्ति
एक लोहे की धारदार तलवार
वाहन: एक्टिवा स्कूटी (जिसमें हथियार छिपाया गया था)
पुलिस की सतर्कता से रोका गया संभावित अपराध
उरला पुलिस की तत्परता और प्रभावी गश्त से एक संभावित गंभीर घटना को रोका जा सका है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जाएगा।
रायपुर पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए शहर को सुरक्षित बनाने के लिए तत्पर है।