अवैध 75 पांव देशी प्लेन शराब के साथ 02 आरोपी एवं 03 लीटर कच्ची महुआ शराब के 01 आरोपी गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल जप्त,
हसौद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी…

सक्ती छत्तीसगढ़ (थाना हसौद)पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) द्वारा हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी हसौद के द्वारा घटना दिनांक 16.06.2025 को जरिये मुखबीर सूचना पर दो अलग अलग मोटर सायकल 03 व्यक्तियों द्वारा अधिक मात्रा में देसी प्लेन शराब रखकर मोटर सायकल मे रखकर ले जा रहे है की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी 01.राजू खूंटे पिता स्व. अयोध्या खूंटे उम्र 32 साल साकिन उच्चभिट्ठी थाना कोसीर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ.ग., 02.हेमंत कुमार लहरे पिता मंगल सिंह लहरे उम्र 30 साल साकिन छुहीपाली थाना डभरा जिला सक्ति छ. ग. के कब्जे से 35 पांव देशी प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा आरोपी संजय कुमार जायसवाल पिता तुलाराम जायसवाल उम्र 28 साल साकिन जोगीडीपा थाना मालखरौदा जिला सक्ति छ.ग. के कब्जे से 40 पाव देसी प्लेन शराब एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 103/2025, 104/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 16.06 2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं आरोपिया रेशमा दिवाकर पति तिलक राम दिवाकर उम्र 35 साल साकिन देवरघटा थाना हसौद जिला सक्ति छ.ग. के कब्जे से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 105/2025 धारा 34 (2) क आबकारी एक्ट कायम कर मामला जमातीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हसौद निरीक्षक नरेंद्र यादव के नेतृत्व में सउनि उपेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक परमानन्द घृतलहरे, संजय शर्मा नंदूराम साहू, आरक्षक कमलेश धारिया, शिवगोपाल रात्रे, राजेन्द्र कुर्रे, संदीप नाग, राजेश यादव, बृजमोहन नेताम का विशेष योगदान रहा।