अस्पताल कालोनी में लाखों की चोरी का खुलासा, दो महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ / शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल कालोनी के एक सुने मकान में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते 17 जून को गौरवपथ के समीप स्थित धीरज कनौजिया के मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम की चोरी कर ली थी, मामले की रिपोर्ट के बाद बसंतपुर पुलिस जांच में जुटी और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दो महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकरी के अनुसार, आरोपियों ने अस्पताल कॉलोनी के सूने घर का ताला तोड़कर लॉकर में रखे लगभग ढाई लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम 1 लाख 50 हजार रूपये की चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की सीसी टीवी फुटेज के आधार कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, इस दौरान पुलिस को पता चला कि जानकी सोनवानी नामक महिला जो जिला अस्पताल में गार्ड का काम करती है, उसने अपनी एक सहेली हीरा बंजारा के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को प्लान किया था और चोरी के लिए अपने जान-पहचान वालों की तलाश की। इसके बाद उन्होने अपने साथियों को चोरी के लिए उक्त मकान दिखाया और फिर इस वारदात को बालोद जिले के चार आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया।पुलिस ने इस मामले में चोरी की मास्टरमाइंड जानकी उसकी सहयोगी हीरा बंजार और चार आरोपियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी/01. देवव्रत यादव पिता गोवर्धन यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम अर्जुनी, थाना गुंडरदेही जिला बालोद। 02. तिलक साहू पिता भूपेंद्र साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम अर्जुनी, थाना गुंडरदेही जिला बालोद। 03. देवानंद देश लहरे पिता आनंद राम देश लहरे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धुमका थाना बालोद जिला बालोद। 04. लिलेश यादव पिता शिशुपाल यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना गुंडरदेही जिला बालोद। 05. जानकी सुमन उर्फ ज्योति पति घनश्याम निवासी स्टेशनपारा राजनंदगांव। हीरा बंजारा पति कन्हैया बंजारा निवासी कसाई पारा थाना कोतवाली राजनंदगांव छत्तीसगढ़।

एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त हथौडी, पेचकस को जब्त किया है ।



