Latest news
ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना का सचिव कैसर अब्दुल हक ने किया निरीक्षण... जय हिरामण छ़त्री मछुआ सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) अजगरबहार  को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली एवं कटघोरा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र... जिला खनिज न्यास मद से जिले  के स्वास्थ्य केन्द्रों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्य... छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में ही दफनाए शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा... पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक... घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार... नकली ब्रेसलेट देकर महिला ने उड़ाया लाखों का सोना, व्यापारियों में मचा हड़कंप... सक्ती निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की एवं टूल्लू पंप चोरी, एक आरोपी के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार...
Blog

आजादी के जश्न पर बुजुर्गों के लिए एनकेएच की नि:शुल्क होम चेकअप सेवा, 31 अगस्त तक देंगे विशेष सेवा, शहर के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ…



कोरबा छत्तीसगढ़ // समाज के उस वर्ग के लिए, जिन्होंने जीवन भर दूसरों का सहारा बनकर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई, अब उनके लिए न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) ने एक अनूठी और मानवीय पहल की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनकेएच द्वारा नि:शुल्क होम चेकअप सेवा शुरू की है, जिसका उद्देश्य बुजुर्ग और असहाय नागरिकों को उनके घर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
यह सेवा 15 से 31 अगस्त 2025 तक कोरबा शहर के भीतर (10 किलो मीटर के दायरे में) लागू है। जिन वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक अक्षमता के कारण अस्पताल जाना संभव नहीं है, उनके लिए यह पहल एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है।

0 हमारा फर्ज है, उनके लिए कुछ करें- डॉ. चंदानी
हमने देखा है कि कई बुजुर्ग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चुपचाप पीड़ा सहते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते या उनके पास कोई साथ देने वाला नहीं होता। यह सेवा सिर्फ चिकित्सा नहीं, बल्कि सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है, उन दादा-दादी, नाना-नानी और माता-पिता के लिए जिनके आशीर्वाद ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है। जिन्होंने हमारे लिए जीवन जिया, अब हमारा फर्ज है उनके लिए कुछ करने का। मेडिकल टीम द्वारा जांच पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

0 सेवा में शामिल है- बीपी, शुगर, पल्स और तापमान की जांच, डॉक्टर द्वारा घर पर परामर्श, प्रारंभिक दवा की सलाह, आवश्यकतानुसार खून की जांच, घर पर रिपोर्ट की सुविधा (यदि आवश्यक हो तो) इन सभी सेवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

0 कैसे लें सेवा का लाभ-
जो बुजुर्ग या उनके परिजन इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे व्हाट्सएप नंबर 6232033210 पर “चेकअप” हिंदी या अंग्रेजी में लिखकर भेज सकते हैं। इसके अलावा जारी नंबर पर संपर्क कर विवरण के साथ पंजीयन सुबह 7 से शाम 5 बजे तक करा सकते है। पंजीकरण के बाद मेडिकल टीम द्वारा समय तय कर बुजुर्ग के घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
0 सिर्फ कोरबा शहर के लिए उपलब्ध-
पहले चरण में यह सेवा सिर्फ कोरबा शहर (10 किलो मीटर के अंदर) के सीमित क्षेत्रों में उपलब्ध रहेगी, परंतु भविष्य में इसे विस्तार देने की योजना पर विचार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page