आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला पति गिरफ्तार…

मृतिका के स्वास्थ्य खराब होने पर नहीं कराता था ईलाज एवं अनपढ़ कहकर आये दिन करता था प्रताड़ित. जिससे तंग आकर पीड़िता ने की आत्महत्या.आरोपी पति ने स्वयं किया था घटना की रिपोर्ट.
बिलासपुर छत्तीसगढ़ (थाना सरकंडा) // दिनांक 05.04.2025 को सूचक अंकित देवांगन ने मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि आज दिनांक 05.04.2025 के सुबह करीब 10.00 बजे इसकी पत्नि सुलोचना देवांगन घर के कमरे में सीलिंग फेन की हुक में गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, सूचक की सूचना पर मर्ग क्र. 50/25 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही कर अग्रिम जांच कार्यवाही में लिया गया, जांच दौरान मृतिका सुलोचना देवांगन के परिजनों के कथन एवं जांच पर पाया गया कि सुलोचना देवांगन एवं अंकित देवांगन का विवाह फरवरी 2023 में हुई थी जिनका एक लड़की कायरा देवांगन है, सुलोचना देवांगन का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था जो ईलाज कराने के लिए अपने पति अंकित देवांगन को बोलती थी जिसे ईलाज नहीं कराता था एवं अनपढ़ है कहकर मानसिक व शारीरिक रूप से आये दिन प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान होकर सुलोचना देवांगन फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मर्ग सदर में पाये गये तथ्यों पर धारा सदर का अपराध घटित होना पाये जाने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय द्वारा प्रकरण के जांचकर्ता प्र.आर. विजय पाण्डेय को अपराध पंजीबद्ध करने निर्देशित किये जिस पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना पर से आरोपी अंकित उर्फ निक्कू देवांगन पिता अशोक देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी श्याम नगर लिंगियाडीह, बजरंग मंदिर के पास, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग. को आज दिनांक 01.08.2025 को तलब कर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर अप.क्र. – 1041/2025, धारा – 108बी, बीएनएस के तहत न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।