आसमान में उड़ते ड्रोन को लेकर सकते में रहे ग्रामीण…

बलरामपुर के रेहरा बाजार में मंगलवार रात अज्ञात ड्रोन उड़ने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ड्रोन का पता नहीं लगा सकी। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने…
बलरामपुर छत्तीसगढ़ // जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात अज्ञात ड्रोन उड़ने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। यह बात आग की तरह फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी ड्रोन को ट्रेस नहीं कर पाई। रेहरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है। ड्रोन व अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। मंगलवार रात आसमान में अज्ञात ड्रोन उड़ने से रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। क्षेत्रवासी मिथलेश देवी, तुलाराम, राम अवतार, राजेन्द्र, प्रदीप आदि ने बताया कि मंगलवार रात लगभग दो बजे आसमान में चार से पांच अज्ञात ड्रोन दिखाई पड़े जो काफी ऊंचाई पर थे।
रेहरा बाजार के ग्राम सभा नव्वाकोल, बनकट, किशनपुर ग्रंट देवारीखोरा आदि गांवों के ऊपर से यह ड्रोन आसमान में उड़ रहे थे। अनहोनी की आशंका से ग्रामीणों ने रात जागकर बिताई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना रेहरा बाजार को दी। सूचना पाकर थाना रेहरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मामले की छानबीन की जा रही है। उड़ते ड्रोन दिखाई पड़े हैं। यह कहां लैंड हुए हैं इसकी छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों से धैर्य बनाए रखे जाने की अपील की गई है।