इंडिपेंडेंस कप राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में लेवल अप एमएमए अकादमी कोरबा की शानदार उपलब्धि, खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया…

छत्तीसगढ़ राज्य कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय “इंडिपेंडेंस कप राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता” में लेवल अप एमएमए अकादमी, कोरबा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 29 पदक जीते। कोरबा *जिला कराटे डू स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश बंजारे* ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 व 27 जुलाई 2025 को स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम, कोटा, रायपुर में संपन्न हुई।इसमें विजीत खिलाड़ी अब 08 से 10 अगस्त 2025 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा जी* ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रस्तुत *“मन की बात”* कार्यक्रम को भी देखा और खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।


जिला अध्यक्ष अविनाश बंजारे में बताया कि जिले के बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए है इसमें स्वर्ण पदक विजेता अक्षत पांडेय, जैस्मिन कुर्रे, मिया अल्फाट, आयुष उरांव, धीरज बरेठ, अनीश खरे, अमन टोप्पो, रजत पदक विजेता में गुंजन देवांगन, अधृत नारायण पांडेय, पारस बंजारे, एकदा महन्त, स्वाति ओगरे, नेवान आर. पिल्लै, अनुज अग्रवाल, आशुतोष पाठक, प्रतीक सिंह, आर्या सेठी , कांस्य पदक विजेता अक्षत साहू, लोमश प्रसाद सिन्हा, काव्या श्रीवास, महेव एक्क, आर्यन विक्टर सिंह, रुचि श्री राहंगडाले, संपदा सक्सेना, दीपक रोहदास,समीर कंवर, रागिनी निर्मलकर,लखन साहू,एंजेल यादव
काता कैटेगरी, संपदा सक्सेना ने रजत पदक प्राप्त किया।

कोरबा टीम कोच प्रेमराज बंजारे, कोच देवाशीष कश्यप,छत्रसाल प्रताप सिंह, टीम मैनेजर स्वाति ओगरे,ममता यादव और रिया श्रीवास के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुई थी।इस प्रतियोगिता में जिले के टेक्निकल डायरेक्टर स्नेहा बंजारे, उपाध्यक्ष अजीत शर्मा, आरिफ, अशोक यादव, रानी मरकाम, जिला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, भाजपा जिला संयोजक समीर पांडेय, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, रामकृपाल साहू, के.आर. टंडन समेत अभिभावक ने खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।



