एकाउंटेंट ने एक साल में कंपनी से उड़ाए 1.20 करोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायपुर छत्तीसगढ़ / रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी के एकाउंटेन्ट द्वारा 1.20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने करीब एक साल की अवधि में कंपनी के खातों से रकम अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर गवन भवन कर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कंचना क्षेत्र स्थित केम प्लास्ट प्रोडेकट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत एकाउंटेंट सागर तिवारी को ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से वित्तीय लेनदेन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सागर तिवारी ने इस जिम्मेदारी का दुरुपयोग करते हुए 1 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2025 तक अलग अलग खातों में ट्रांजेक्शन कर कुल 1.20 करोड़ रुपये ग़बन कर लिए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी सागर तिवारी पिता भागीरथी तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी अशोक नगर सरकंडा थाना जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया है। विधानसभा थाना पुलिस ने सागर तिवारी के खिलाफ अमानत में खयानत की धाराओं अपराध क्रमांक 357/25 धारा 316(4) बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।