एक्शन मोड में चांपा पुलिस: धारदार हथियार लहराकर डर फैलाने वाले दो गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई…

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ // जिले में त्योहारों से पहले पुलिस एक्शन मोड में है। चांपा पुलिस ने धारदार हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर जिलेभर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक धारदार हथियार लेकर लोगों में डर का माहौल बना रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलदारपारा और तालाबपारा तिलक नगर क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिसमें शंकर दास महंत उर्फ बिल्ला, उम्र 26 वर्ष, निवासी शंकर नगर चांपा, रोहन चौहान, उम्र 19 वर्ष, निवासी तिलक नगर तालाब पारा चांपा शामिल हैं। दोनों आरोपियों से धारदार हथियार बरामद कर धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



