एक माह पूर्व हुई चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता, चोरों ने सोने चांदी के जेवर सहित नगदी किए थे पार,03 आरोपी गिरफ्तार…

चोरी किये मषरूका किमती 23000रू. बरामद
बिलासपुर छत्तीसगढ़ – प्रार्थी रूप सिंह राजपूत पिता स्व. चंदन सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी अरविंद नगर बंधवापारा सरकण्डा का दिनांक 30.04.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.04.2025 को वह अपने परिवार सहित दशागात्र कार्यक्रम में शामिल होने घर में ताला लगाकर ग्राम पोड़ी गया था, कि आज सुबह घर के सामने किराना दुकान वाला फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है, तब वह घर आकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था, आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम सहित कुल 95000रू. का सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, अज्ञात आरोपी की पता तलाश पर आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के अवलोकन पर दो व्यक्ति स्कूटी में आते दिखाई दिये जिनके संबंध में पतासाजी किया रहा था कि आज दिनांक 29.05.2025 को सूचना मिला कि तारबहार क्षेत्र का निगरानी बदमाश आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू अटल आवास अशोक नगर तरफ घूमते हुये दिखाई दिया है जो अभी अमरौतिन बाई के घर में रह रहा है, और काफी पैसे खर्च कर रहा है, मुखबीर के उक्त सूचना के संबंध मंे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर चोरी के प्रकरण का त्वरित निराकरण कर आरोपी गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल संदेही की पता तलाश हेतु मौके पर टीम भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर संदेही आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू को अशोक नगर में घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपने साथी दिनेश श्रीवास के साथ मिलकर प्रार्थी के घर में चोरी करना स्वीकार करते हुये अमरौनि बाई श्रीवास को सामान को देना बताते हुये आरोपी दिनेश श्रीवास एवं अमरौतिन बाई के कब्जे से मशरूका बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू , दिनेश श्रीवास एवं अमरौतिन बाई को आज दिनांक 29.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
थाना – सरकंडा जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अप.क्र. – 624/2025, धारा – 331(4), 305(ए), 317(5) बीएनएस
नाम आरोपी
01. आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू पिता समसुन प्रकाश ईसाई उम्र 37 वर्ष निवासी गुरूघासीदास मंदिर के पीछे तारबहार हा.मु. सिरगिट्टी आवासपारा वार्ड नं. 10, भरतकिराना के पास।
02. दिनेश श्रीवास पिता मुन्ना श्रीवास उर्फ गंगाराम उम्र 40 वर्ष निवासी अशोक नगर अटल आवास ब्लॉक नं. 44, म.नं. 9, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
03. अमरौतिन बाई पति रूपसिंह उम्र 60 वर्ष निवासी अशोक नगर अटल आवास ब्लॉक नं. 39 म.नं. 1, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)



