एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने आपरेशन उपहार के तहत, निशुल्क हेलमेट बांटकर चलाया जागरूकता अभियान… देखें वीडियो

जीवन रक्षा के लिए हेलमेट पहने, सुरक्षित रहें : हेलमेट वितरण कार्यक्रम में एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने आपरेशन उपहार के तहत सड़क सुरक्षा पर किया जागरूक.
सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी लाने और हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने जांजगीर चांपा पुलिस का जारी है “हेलमेट वितरण” अभियान.
जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ / जिला पुलिस जांजगीर द्वारा आपरेशन उपहार के तहत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में विभिन्न जन जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में आपरेशन उपहार का शुभारंभ किया है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा निशुल्क हेलमेट जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत निशुल्क हेलमेट वितरित किए जा रहे हैं। इस पहल के तहत 50 से अधिक व्यक्तियों को हेलमेट वितरण किया गया।

आज, जांजगीर थाना क्षेत्र के पुटपुरा चौक एवम् अकलतरा चौक हाइवे रोड में एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया। एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं की सुरक्षा और परिवार की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने,नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करने और नशे में वाहन न चलाने की लोगों समझाइश दी।

आपरेशन उपहार के तहत जिले के आनंद हीरो एजेंसी, गटानी होंडा एजेंसी जाँजगीर, बलौदा हीरो एजेंसी एवं होंडा भगवती एजेंसी अकलतरा के द्वारा यातायात जांजगीर पुलिस को हेलमेट प्रदाय किया था। उक्त हेलमेट को पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करते हुए वितरण किया गया।
जांजगीर चांपा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें।



