ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का बदला पूरा! मास्टरमाइंड मूसा समेत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया… भारतीय सेना ने

श्रीनगर के हरवन इलाके में ऑपरेशन महादेव के दौरान भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए। सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल है।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हरवन इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने तीन पाकिस्तानी आंतकियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इन तीन आंतकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच के क्षेत्र में चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे जब सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें तीन संदिग्ध आतंकी दिखाई दिए। इसके बाद तुरंत मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कितने आतंकी मारे गए हैं, लेकिन शुरुआती संकेतों से लगता है कि सभी आतंकी मारे जा चुके हैं और इलाके में कोई आतंकी जिंदा नहीं बचा है। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पूरा हुआ पहलगाम हमले का बदला!
जानकारी के अनुसार, सेना ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इस मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थी। बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी इस हमले में मारा गया है। हालांकि अभी तक सेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सेना इस पूरे ऑपरेशन पर जल्द ही जानकारी सांझा करेगी।
पहलगाम में निर्दोष लोगों को बनाया था शिकार
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में मशहूर टूरिस्ट प्लेस पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्टों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। ये आतंकी सेना और पुलिस जैसी वर्दी में थे। सभी के पास एके-47 और अन्य हथियार थे।इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद पूरे इलाके में 15 मुख्य पाइंट से घेराबंदी की गई थी। पूरे इलाके में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आर्मी समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। लेकिन आतंकी कहा चला गए पता नहीं चल पाया। सेना तब से आतंकियों के तलाश में सर्च अभियान चला रही थी।