ऑल इंडिया ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2025 में कोरबा की रिकॉर्ड शानदार सफलता, कुल 5 स्वर्ण, 6 रजत और 21 कांस्य पदक…

19–20 नवम्बर 2025 को अग्रसेन धाम, रायपुर में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2025 में कोरबा जिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 32 पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और धैर्य का परिचय देते हुए राष्ट्रीय मंच पर कोरबा और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया।

यह प्रतियोगिता कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन (KIO) के नियमों एवं मानकों के अनुसार, एशियन क्वालिफाइड रेफरियों के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा तथा प्रतियोगिता के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिहान भारत शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस राष्ट्रीय आयोजन का संचालन सेइको-काई कराटे-डो एसोसिएशन एवं भारत कराटे एकेडमी द्वारा किया गया।

⸻
🥇 स्वर्ण पदक विजेता (5 खिलाड़ी)
अर्णव यादव, मिया फ्रांसिस अलापट्ट, जैस्मिन कुर्रे, वंश सिंह राठौर, भविष्य राज
⸻
🥈 रजत पदक विजेता (5 खिलाड़ी)
युवराज गोगोई, अर्चना सारथी, एंजेल यादव, अमन टोप्पो, कुनाल पुरी गोस्वामी,अनुराधा पटेल।
⸻
🥉 कांस्य पदक विजेता (20 खिलाड़ी)
मुद्रा श्रीवास्तव, आर्या सेठी, अंशिका अग्रवाल, स्वाति ओगरे, पूर्विका आदिले, वान्या राठौर, पारस बंजारे, रूचि श्री रहांगडाले,
शामिर जोएल कुमार, लोमश प्रसाद सिन्हा, आदित्य सारथी, खुशाल सिंह राठौर, एम. डी. फरहान रज़ा,
अर्घ्य सिंह, फ्रांसिस कुजूर, गुंजन देवांगन, रोहन श्रीवास, यश प्रजापति, नेवान आर. पिल्लै,समीर कंवर।

⸻
प्रतियोगिता में कुल सहभागिता
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोरबा जिले से कुल 32 खिलाड़ी विभिन्न आयु एवं भार वर्गों कुमिते में शामिल हुए।
⸻
केंद्रवार खिलाड़ियों की भागीदारी
• लेवल अप एम.एम.ए. अकादमी — सिटी सेंटर मॉल कोरबा, सतनाम भवन बल्को, एवं कल्पतरु निहारिका केंद्रों से — 24 खिलाड़ी
• डी.एम.सी. एकेडमी, निहारिका से — 10 खिलाड़ी
प्रतियोगिता से पूर्व सभी खिलाड़ियों ने विशेष प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेकर अपनी तकनीकी दक्षता में अभूतपूर्व सुधार किया।
⸻
विजयी वापसी पर भव्य स्वागत
प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात कोरबा लौटने पर खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन में गाजे-बाजे, पुष्पवर्षा, तिलक और उत्साहपूर्ण नारों के साथ शानदार स्वागत किया गया। अभिभावक, खेलप्रेमी और प्रशिक्षक खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गर्व से अभिभूत दिखे।
⸻
नेतृत्व एवं मार्गदर्शन
कोरबा जिला टीम का नेतृत्व कोरबा जिला कराटे-डो खेल संघ के अध्यक्ष श्री अविनाश बंजारे द्वारा किया गया।
टीम को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहयोग
उपाध्यक्ष अजीत शर्मा, कोच प्रेमराज बंजारे,
सचिव देवाशीष कश्यप,
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्नेहा बंजारे,
रानी मरकाम,
तथा सहायक कोच अनुज अग्रवाल ने प्रदान किया।
⸻
अध्यक्ष श्री अविनाश बंजारे के प्रेरक उद्गार
“खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा भरता है— हमारे खिलाड़ी इसका श्रेष्ठ उदाहरण हैं।”
“कोरबा के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली हैं; निरंतर मेहनत से वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अवश्य चमकेंगे।”
“संघ की प्राथमिकता खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास और उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करना है।”
⸻
जिले का गौरव
कोरबा जिला कराटे परिवार, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने सभी खिलाड़ियों की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।



