कबाड़ व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन की संदिग्ध मौत
तंत्र-मंत्र का खेल बना जानलेवा, परिवार ने हत्या की जताई आशंका…

कोरबा में कुदरी गांव में सनसनी
पैसा 50 गुना करने के लालच में तीन लोगों की मौत
कोरबा छत्तीसगढ // जिले के उरगा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कबाड़ व्यापारी मोहम्मद अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतकों को 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र के जरिए 2.5 करोड़ रुपये में बदलने का लालच दिया गया था।
बिलासपुर से आया था बैगा और उसकी टीम
परिजनों ने बताया कि बिलासपुर से एक बैगा और उसकी टीम कुदरी गांव स्थित कबाड़ी के फार्म हाउस में पहुंची थी। दावा किया गया था कि तंत्र-मंत्र के माध्यम से पैसा कई गुना बढ़ाकर दिया जाएगा। इसी प्रक्रिया के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।
कबाड़ी के फार्म हाउस में मिली लाशें
घटना कबाड़ी के निजी फार्म हाउस में हुई, जहां सभी मृतक रात में एकत्र हुए थे। सुबह जब परिवार के सदस्य पहुंचे तो तीनों को मृत अवस्था में पाया गया। घटना स्थल पर कुछ संदिग्ध परिस्थितियाँ और सामग्री भी मिली हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
मृतकों के परिवार बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने घटना को हत्या बताया है। परिजनों का कहना है कि तंत्र-मंत्र के बहाने उन्हें किसी साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया है।
चार प्रत्यक्षदर्शी हिरासत में
घटना स्थल पर मौजूद रहे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है और पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
एसपी ने लिया संज्ञान, पुलिस जांच तेज
घटना के बाद उरगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
ग्रामीणों में दहशत, इलाके में तनाव
एक साथ तीन मौतों से कुदरी और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। तंत्र-मंत्र में पैसे बढ़ाने के लालच ने एक बार फिर मानव जीवन से खिलवाड़ का काला सच सामने ला दिया है।



