कार से ढाई क्विंटल गहने ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार,ढाई करोड़ की चांदी बरामद…

कवर्धा जिले के लोहारा थाना पुलिस ने कार से ढाई क्विंटल चांदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त चांदी की कीमत दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
कवर्धा // छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारा थाना पुलिस ने अवैध चांदी की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार से ढाई क्विंटल चांदी जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत ढाई करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चंदन जैन और कार चालक (दुर्ग निवासी) शामिल हैं। दोनों आरोपी बिना किसी कागजात के चांदी की खेप लेकर कवर्धा की ओर आ रहे थे और अवैध रूप से खपाने की फिराक में थे। पुलिस ने गाड़ी समेत चांदी को जब्त कर लिया है और आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि यह चांदी किस नेटवर्क से जुड़ी है और कहां खपाई जानी थी, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

इधर एक कार से 38 किलो चांदी हुई थी जब्त चिल्फी थाने की पुलिस ने एक कार से अवैध परिवहन करते हुए 38 किलो चांदी जब्त की गई है। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। चांदी को चार व्यक्ति आगरा से ग्वालियर होते हुए रायपुर ले जा रहे थे। इसी बीच पुलिस को संदेह होने पर वाहन को रोका। जिसकी जांच करने पर चांदी बरामद की गई। पूरा मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
