कोरबा:केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका ने छात्र को पिटा, कान और गाल पर लगी चोट, अभिभावकों की शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रशासन और थाने में शिकायत… देखें वीडियो

कोरबा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 में शिक्षिका द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने का।मामला सामने आया है। पिटाई से छात्र के कान और गाल पर चोट लगी। परिजनों ने शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रशासन और पुलिस में शिक्षका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कोरबा छत्तीसगढ़ // केंद्रीय विद्यालय क्रमाक 4 गोपालपुर में अध्ययनरत कक्षा दूसरी के छात्र का स्कूल की शिक्षिका ने चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। परिजनों को जब मामले की भनक लगी तो उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस प्रशासन में की है और मामले में उचित जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
जानकारी के मुताबिक सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस निवासी संजू श्रीवास ने केंद्रीय विद्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा में लिखित में शिकायत की है कि उसका पुत्र शौर्य श्रीवास कक्षा दूसरी में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में अध्ययनरत है जहां 14 अक्टूबर को शिक्षिका चंचल के द्वारा शौर्य श्रीवास पर घड़ी चोरी किए जाने के आरोप में पिटाई की गई जिसमें शौर्य के कान गले में दर्द तथा सूजन हो गया है। जिसका इलाज परिजनों द्वारा कराया गया। उक्त सामान की चोरी कक्षा के एक अन्य छात्र द्वारा चोरी कर शौर्य के बैग में डालने की बात का उल्लेख किया गया है। 15 अक्टूबर को जब मामला सामने आया तो संजू श्रीवास? की पत्नी और उसके रिश्तेदार इस मामले की चर्चा के लिए स्कूल पहुंचे हुए थे जहां शिक्षिका चंचल के पास जाने पर परिजनों को उल्टा बात करने की बजाय धमकाकर भगा दिया गया और बच्चे का भविष्य बर्बाद कर देने और प्रताड़ित करने की बात कही गई। शिक्षक द्वारा किए गए मारपीट के बाद बच्चा भयभीत है। परिजनों ने इस मामले में लिखित शिकायत पुलिस जिला शिक्षा अधिकारी व स्कूल के प्राचार्य से की है। साथ ही चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद चाइल्ड लाइन के अधिकारियों के द्वारा काउंसलिंग के लिए बच्चे और बच्चे के माता पिता को आज दिनांक को कार्यालय में बुलाकर बयान दर्ज कराया जा रहा है। बच्चे के परिजनों के द्वारा मांग कि गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर शिक्षिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
पर अभी तक स्कूल प्रशासन की तरफ से शिक्षिका चंचल पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



