कोतवाली थाना परिसर में हिंसक झड़प, दो पक्षों के बीच खून-खराबा,देखें वीडियो…

कोरबा छत्तीसगढ़ : कोतवाली थाना परिसर में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और हंगामे की घटना सामने आई। यह विवाद बस स्टैंड पर शुरू हुआ और बाद में थाना कैंपस तक पहुँच गया, जहाँ हालात बेकाबू हो गए।
अशरफ मेमन और गुलाम शेखानी के बीच पुरानी रंजिश के चलते बस स्टैंड पर विवाद भड़का। दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया, जिसके बाद मामला कोतवाली थाना पहुँचा। थाना पहुँचने के बाद भी दोनों पक्षों के बीच तनाव कम नहीं हुआ। परिसर में ही दोबारा मारपीट शुरू हो गई, जिसमें अशरफ और गुलाम शेखानी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर खून के निशान और हिंसा के अवशेष देखे गए। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हस्तक्षेप किया और कड़ी मेहनत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।सूत्रों के मुताबिक, अशरफ और गुलाम के बीच कई महीनों से व्यक्तिगत मतभेद चल रहे थे। इसी पुरानी दुश्मनी के चलते आज की हिंसक घटना हुई। दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला थाना परिसर तक पहुँच गया।
कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गहन जाँच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के खिलाफ़ धाराएँ लागू करने और घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
सी एस पी भूषण एक्का