कोरबा: कबाड़ कारोबारी ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी, पार्षद ने की थाने से लेकर निगम तक शिकायत… देखें वीडियो

अवैध कारोबार: कबाड़ समान खरीदने की आड़ में खपा रहे चोरी का सामान, बढ़ती चोरी की घटनाओं से सहमे हुए हैं शहर वासी. शहर में एक दर्जन से अधिक कबाड़ दुकानो में चल रहा अवैध कारोबार.
कोरबा छत्तीसगढ़ – मुड़ापार, रामनगर नगर मुख्य मार्ग पर अवैध कबाड़ कारोबारी द्वारा बाउंड्री वाल से शेड रखकर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण को लेकर मुड़ापार वार्ड नंबर 29 के पार्षद रामगोपाल कुर्रे ने मानिकपुर चौकी थाना कोरबा कोतवाली और नगर निगम कोरबा को प्रेषित की गई शिकायत में कहां गया है। कि कबाड़ी दुकानदार के द्वारा अपने अवैध कबाड़ी के व्यवसाय को रोड तक ले आया गया है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुईं है। अवैध कबाड़ दुकान को बंद कराया जाए जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अब देखना यह है कि स्थानीय पुलिस या निगम प्रशासन कब तक कार्यवाही करता है।



पार्षद रामगोपाल कुर्रे



