कोरबा : कलिंगा कंपनी में मारपीट के मामले में 08 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, कोर्ट से मिली जमानत…

कोरबा छत्तीसगढ़ – चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली कोरबा क्षेत्र के प्रार्थी एलेस पी आनंद मुड़ापार कालीबाड़ी के द्वारा लिखित आवेदन थाने में सूचना दर्ज कराया था कि कलिंगा कंपनी अंतर्गत अकाउंट विभाग में कार्य करता है दिनांक 17/0 5 /2025 को अपने ड्यूटी में कार्य कर रहा था कि शाम करीब 5:30 बजे के आसपास सुरेश पटेल रमेश पटेल उदय पटेल एवं अन्य लोग केसीसी कार्यालय मानिकपुर माइंस में ऑफिस आए और अपने साथ एक आवेदन रखे थे इस आवेदन को लेकर सुरेश पटेल रमेश पटेल उदय पटेल एवं अन्य साथियों के द्वारा जबरन कार्यालय में घुसकर लोहे का राड डंडा को रखकर चक्रधर मोहंती दीपक डे को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसकी शिकायत पर मानिकपुर चौकी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई किया गया था। सभी 08 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां सभी को जमानत दे दिया गया है।



