कोरबा के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में एडमिशन फार्म के नाम पर वसूली… देखें वीडियो

कोरबा में स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन फार्म के नाम पर बच्चों से अवैध वसूली की जा रही है। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ताम्रेश्वर उपाध्याय ने जांच की बात कही है.
कोरबा छत्तीसगढ़ / जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढऩे वाले बच्चों से अवैध तरीके से एडमिशन फार्म के नाम पर वसूली की जा रही है. मामले की जानकारी के बाद जहां एक ओर स्कूल की प्रिंसिपल ने सफाई के तौर पर कहा है कि पहले से ही ये वसूली प्रथा चलते आ रही हैं. एडमिशन फार्म के नाम पर वसूली तो की गयी पर रसीद किसी भी छात्र छात्राओं को नहीं दी गई है। वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया.
जानिए पूरा मामला: दरअसल ये पूरा मामला कोरबा जिले के स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय एनसीडीसी कोरबा है. यहां का है.यहा 9वीं से 12 में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट से 10 से 20 रुपए तक एडमिशन फार्म के लिए प्रिंसिपल अल्का फिलिप्स की ओर से वसूला जा रहा है. जबकि स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है. यहां के स्टूडेंट ने बताया कि. इसकी शिकायत भी की. विरोध भी किया, हालांकि प्रिंसिपल ने डांटकर उनको चुप करा दिया.
छात्रों से वसूला जा रहा फीस: यहाँ पढ़ने वाले स्टूडेंट ने बताया कि एडमिशन फार्म के नाम पर 10 से 20 रुपए सभी छात्रों से लिया जा रहा है. पिछले साल भी फीस गया था. ये फीस यहां की प्रिंसपल अल्का फिलिक्स द्वारा लिया जाता है. जब फीस के रसीद की मांग की जाती है तो आनाकानी किया जाता है. ताकि इस वसूली की जानकारी किसी को न हो. इस पूरे मामले में प्रिंसपल अल्का फिलिप्स ने अन्य स्कूलों का हवाला देते हुए फीस लेने की बात कही. जबकि स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन फार्म के लिए पैसे लेने का नियम नहीं है.
वहीं शिक्षा अधिकारी ताम्रेश्वर उपाध्याय ने जांच का आश्वासन दिया है।