Blog
कोरबा जिला जेल से फरार चौथा आरोपी हाटी जंगल से गिरफ्तार…

कोरबा छत्तीसगढ़ // जिला जेल से फरार हुए चौथे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। हाटी के जंगल से आरोपी को दबोचते हुए कोरबा पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदशेखर राठिया के रूप में हुई है। गौरतलब है कि जेल से फरार हुए चार में से तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही धर-दबोच चुकी थी।चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही सभी फरार आरोपियों को पकड़ा जा चुका।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अभिंवकांत सिंह, एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुजीत कुरी, अनिल साहू और हरीश मरावी की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस सफलता से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।



