कोरबा नगर निगम की खुली पोल, बारिश के बीच घरों में घुसा नाला का पानी,खाने-पीने का सामान भी बर्बाद… देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार सुबह से ही तेज बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सुबह तक कई मोहल्लों में पानी घरों के अंदर घुस गया। पिछले 5 दिनों से शहर का मौसम बदला हुआ था और रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन रविवार की सुबह तेज बारिश में शहर की स्थिति बिगाड़ दी। सुबह होते होते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और बारिश का पानी सड़कों और नालों से होते हुए घरों में घुटनों तक पानी पहुंच गया, लोग बचाव का खुद इंतजाम करते नजर आए।
छत्तीसगढ़ कोरबा / कोरबा में लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 चिमनी भट्टा से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने फिर से कोरबा नगर निगम की पोल खोल दी है.
दरअसल, 7 जुलाई चिमनी भट्टा में 40 घरों से अधिक घरों में पिछले लगातार हो रही बारिश के बाद नाले के पानी घरों में घुस गया है. घरों में नाले का पानी पहले तो लोगों के मुख्य द्वार तक ही घुसा था, लेकिन अब लोगों के कमरों तक नाले का पानी घुस गया है.
नाले का पानी घरों में घुसने के बाद न सिर्फ लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है, क्योंकि घरों में नाले का पानी घुसने के बाद करीब दर्जनो लोगों के घरों का सारा सामान पूरी तरह से भीग चुका है.इतना ही नहीं, बच्चों के कॉपी-किताब तक भीग चुके हैं. लोगों के लिए खाना बनाना तक मुश्किल हो गया है. खाने का सारा सामान भीग गया है.
इस कारण बढ़ गई मुसीबत
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों ने प्रशासन और नगर निगम से पहले भी कई बार इलाके की समस्याओं से अवगत कराया था। पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था की मांग की गई थी। नालियों की सफाई कराने की मांग की थी, लेकिन इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. यही कारण है आज फिर जल भराव का सामना करना पड़ रहा है। जिससे अधिकतर घरों में पानी भर चुका है। जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।
जलभराव ने बढ़ाई परेशानी
बारिश ने कोरबा नगर निगम की तैयारियों को साफ दिखा दिया है. लगातार हो रही बारिश कोरबा नगर निगम के कई इलाकों में जलजमाव कर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर निगम के वार्ड नंबर 13 चिमनी भट्टा और अमरैया पारा बरसात में जल भराव की समस्या से हर साल जूझ रहा हैं। फिर कई घरों में पानी घुस गया है. कोरबा में लगातार हो रही बारिश के कारण नाले का पानी घरों में फैल गया है. पहले तो पानी मुख्य द्वार तक पहुंच रहा था, अब तो घर के अंदर भी घुस गया है।
स्थानी लोगों का आरोप, नगर निगम का ध्यान नहीं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है और कोई समाधान नहीं निकल रहा है। जिससे मोहल्ले वालों की परेशानी हर साल की तरह जस की तस बनी हुई है।
मोहल्ले वासियों ने फिर प्रशासन से की अपील।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर निगम से अपील की है कि वह इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें। ताकि मोहल्ले के लोग बरसात के समय सुरक्षित अपने घरों में रह सके। ताकि फिर बरसात में पानी भरने की समस्या ना बन पाए ।