Blog
कोरबा में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन, कबाड़ दुकान पर पुलिस-नगर निगम ने की फिर संयुक्त कार्रवाई, सामान जब्त… देखें वीडियो

कोरबा छत्तीसगढ़ – पहले दी गई थी चेतावनी, नहीं माना संचालक
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बायपास रोड रामनगर मोड़ से आम रोड तक संचालित कबाड़ दुकान को हटाने के संबंध में सुशासन त्यौहार में शिकायत मिली थी। इसके आधार पर तनवीर खान को पहले अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की और सड़क से लगे सामान को नहीं हटाया। इसके बाद पुलिस और निगम की संयुक्त टीम ने दोबारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
राहगीरों को मिलेगी राहत
इस कार्रवाई से मुख्य मार्ग पर आवागमन सुगम होने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कबाड़ और वाहनों के कारण लंबे समय से परेशानी हो रही थी, जिसके बाद अब राहत मिलने की संभावना है। नगर निगम और पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।



