कोरबा में फिर हुई खूनी संघर्ष, कोयले के वर्चस्व कायम को लेकर चली कत्ता व तलवार के साथ बंदूक, एक ट्रांसपोर्टर की मौत…देखें वीडियो

कोरबा में कोयलांचल के विभिन्न कोलियरियों मैं रंगदारी और वर्चस्व काम करने की लड़ाई बदस्तूर जारी है। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित कोरबा परियोजना क्षेत्र के सरायपाली बुड़बुड़ खदान मैं दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें कत्ता व तलवार के साथ बंदूक का खुलकर प्रयोग किया गया। इस खूनी संघर्ष में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की मौत हो गई।इस घटना से नाराज लोगों ने आज शनिवार को नगर बंद रखने का आव्हान किया है।
कोरबा छत्तीसगढ़ (पाली) – जिले के एसईसीएल की सरायपाली खदान में शुक्रवार रात हुए गैंगवार में घायल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस घटना को लेकर पूरे पाली क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है और पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी को थाना में पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। दूसरी तरफ घटनाक्रम के बाद से थाना प्रभारी विनोद सिंह पूरे समय नदारद नजर आए।
इस मामले में मृतक के भाई ने घटनाक्रम सहित नामजद शिकायत थाना में दर्ज कराया है। उसने कहा है कि अब इस आग में पूरा कोरबा जलेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक रोहित जायसवाल का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
इस पूरे घटनाक्रम व हत्या में पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह और सरायपाली के सब एरिया मैनेजर चौहान को भी जिम्मेदार ठहराते हुए इन पर भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने की अपील
पुलिस अधीक्षक ने पाली के प्रमुख गणमान्यजनों व नगरजनों से इस बात की अपील की है कि पुलिस इस घटनाक्रम के आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है। घटना दुःखद है किंतु लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखते हुए पुलिस की जांच में सहयोग प्रदान करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।



