Latest news
ASP बन गए संभल के सीओ अनुज चौधरी, स्पोर्ट्स कोटे वाले यूपी के इकलौते खाकीधारी जो बने अफसर साहब... CG NEWS : TI लाइन अटैच ASI सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला... KORBA NEWS:महिलाओं के गले से सोने का आभूषण लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट के आभूषण बरामद... KORBA NEWS: स्कार्पियो गाड़ी से 13 किलो गांजा बरामद, साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,4 आरोपी... मोबाइल बना मौत का कारण, बीच बाजार में दोस्त ने ली दोस्त की जान... कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों ने बाँधी स्नेह की डोर... कोरबा पुलिस ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से राखी बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, वृद्धजनों के साथ बाटी खुशी, स... नगर निगम कोरबा में लगभग 80 लाख  रुपए का गबन करने वाले बैंक मैनेजर सहित कैशियर गिरफ्तार... जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से गंज थाना पुलिस ने 31,270 रुपये और तास पत्ती किया जप्त... CG News: कोरबा पुलिस का अनोखा अंदाज, रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पाल...
Blog

कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों ने बाँधी स्नेह की डोर…


0 मंत्री श्री देवांगन के आमंत्रण पर राखी बाँधने पहुंची हज़ारों बहनें
  0 मंत्री बोले:बहनों का विश्वास और स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत

कोरबा छत्तीसगढ़ // कोरबा में राखी इस बार कुछ खास रहा।जब शहर के लोकप्रिय जननेता, स्थानीय विधायक और, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री ने हज़ारों बहनों के साथ भाईचारे का यह पावन पर्व मनाया।
सुबह 11 बजे से ही पंचवटी के समीप शासकीय आवास बहनों के प्रेम और उत्साह से परिपूर्ण रहा। मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने सभी बहनों से आत्मीयता के साथ कलाई में राखी बंधवाई। भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओ के साथ साथ शहर की बहनों ने मंत्री श्री देवांगन को तिलक लगाकर राखी बाँधी।

इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की आज राखी के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी की मेरे बहनों और कोरबा समेत जिले के अलग अलग जगहों से आई ‘लाड़ली बहनों’ से राखी बंधवाकर सेवा, समर्पण और विश्वास के इस पावन बंधन को और भी प्रगाढ़ किया। यह केवल एक रक्षासूत्र नहीं, बल्कि नारी सम्मान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी  है। मंत्री श्री देवांगन ने बहनों के स्नेह का आशीर्वाद स्वीकार करते हुए उनके सुख-दुख में सदैव साथ निभाने का संकल्प लिया। श्री देवांगन ने कहा की कोरबा विधानसभा मेरा परिवार है। विष्णु देव सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये ‘महतारी वंदन योजना ’ के माध्यम से प्रति माह एक हज़ार रूपए मिल रहे है।
मंत्री देवांगन हर बहन को मुस्कुराकर प्रणाम कर रहे थे, बच्चों को दुलार रहे थे और बुजुर्ग माताओं के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे। मंत्री की कलाई पर सैकड़ों रंग-बिरंगी राखियाँ लिपट चुकी थीं,हर धागे में आशीर्वाद, हर रंग में विश्वास और हर मुस्कान में भाई-बहन के अटूट बंधन दिखाई पड़ रहा था।
इस बीच जब मिडिया द्वारा पूछा गया कि कोरबा की इतनी सारी बहनों का रक्षा सूत्र और प्यार कैसा लगा तो वे मुस्कुराए और बोले, ” ये तो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। बहनों का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं उनके सम्मान और सुरक्षा के लिए हर पल समर्पित हूँ।” पूरे कार्यक्रम के दौरान बहनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और हर बहन तक मिठाई और भेंट दी गई

इस अवसर पर महापौर श्रींमती संजू देवी राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली रत्नपारखी, कोरबा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, दर्री मंडल अध्यक्ष श्री मनोज लहरे, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष श्री राजेश राठौर, बालको मंडल अध्यक्ष श्री दिलेन्द्र यादव, सर्वमंगला मंडल अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा, रजनीश देवांगन, तुलसी ठाकुर, नारयण ठाकुर, ईश्वर साहू, पार्षद श्री लक्मण श्रीवास,  पार्षद श्री मुकुंद सिंह कँवर समेत अधिक संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page