कोरबा से बड़ी खबर: जेल से भागे 4 कैदियों में से 2 रायगढ़ से गिरफ्तार…

कोरबा छत्तीसगढ़ // जिला जेल से सनसनीखेज तरीके से 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए 4 बंदियों में से 2 को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर थी और लगातार इन फरार कैदियों की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार बंदियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बेहद सुनियोजित प्लान तैयार किया था। मोबाइल लोकेशन के जरिये पुलिस को गुमराह करने की साजिश रची गई। इसके तहत एक अन्य व्यक्ति को राज्य से बाहर भेजा गया और उसे निर्देश दिए गए कि वह लगातार बंदियों के परिजनों से बात करता रहे, ताकि पुलिस की निगाहें भटकाई जा सकें।
प्लान लगभग सफल भी हो गया था। एक पुलिस टीम तो उस व्यक्ति की तलाश में राज्य से बाहर तक पहुंच गई थी। लेकिन कुछ तकनीकी सुराग और संदेह के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदली। नाकेबंदी, सीसीटीवी फुटेज और लगातार निगरानी के चलते अंततः राजा कंवर और सरना सिकु बंदी को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।बाकी दो चंद्रशेखर राठिया और दशरथ सिदार की तलाश अब भी जारी है।