क्रिप्टो में निवेश पर मिलेगा बड़ा फायदा… ठग लिए 1.11 करोड़

राजधानी रायपुर और आस-पास के 12 से अधिक लोगों से क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर मोटा मुनाफा का झांसा देकर 1.11 करोड़ की ठगी कर ली गई.
रायपुर छत्तीसगढ // रायपुर और आस-पास के इलाकों में 12 से ज्यादा लोगों से क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 1.11 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, दो प्रापर्टी डीलरों ने लोगों को विश्वास दिलाया कि निवेश करने पर उन्हें 1000 वर्ग फुट जमीन और 75 हज़ार रुपये कमीशन मिलेगा.
कई पीड़ितों ने तो अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर पैसा निवेश किया. शुरुआती दिनों में कुछ कमीशन मिला, लेकिन बाद में आरोपी लापता हो गए और पैसे शेयर बाजार में निवेश कर डुबा दिए. पुलिस ने एक आरोपी अभिषेक मसीह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ऐसे हुआ मामला का खुलासा
मामला तब सामने आया जब बालोद निवासी भागीरथ यादव जो कृषि दवा का कारोबार करता है, ने शिकायत दर्ज कराई की जून 2024 में उसकी मुलाकात कमल विहार निवासी अभिलाष मसीह और अभिषेक प्रवीण मसीह से हुई, जो देवपुरी में प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस चलाते थे, उन्होंने भागीरथी को 6 लाख रुपए निवेश करने पर जमीन और मासिक कमीशन का लालच दिया, भागीरथी ने रिश्तेदार से कर्ज लेकर राशि जमा की, एक महीने तक कमीशन दिया गया, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया गया.
इसी तरह डीडी नगर निवासी जीवन साहू ने अपनी पैतृक जमीन बेचकर 10 लाख आरोपियों को दिए और बाद में 2 लाख रुपए अतिरिक्त निवेश किए, लेकिन दो बार कमीशन मिलने के बाद भुगतान रुक गया. कई अन्य पीड़ितों ने रिश्तेदारों और बाजार से 10 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लेकर भी पैसे दिए.
जांच में पता चला कि आरोपियों ने रायपुर के अलावा बिलासपुर में भी संपत्तियां खरीदी हैं, पुलिस अब उनकी संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है, और कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में है, कुर्की सम्पत्तियों की नीलामी कर पीड़ितों को पैसे लौटाने की योजना बनाई जा रही है।
इस प्रकरण के आरोपी अभिलाष मसीह पिता कली मसीह निवासी फ्लैट नंबर ए 903 ई 2 नजदीक सेक्टर 8 स्काई विलास कमल विहार देवपुरी रायपुर को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 184/2025 धारा318(3),3(5) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. और फरार आरोपी अभिषेक प्रवीण मसीह की तलाश जारी है।