खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1280 लीटर डीजल समेत 3 गिरफ्तार, दो की तलाश जारी…

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ // जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने बीती रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो वाहन सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1280 लीटर डीजल जब्त किया है। जब्त डीजल और वाहन की कुल कीमत करीब 13,32,300 आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े भारी वाहनों के डीजल टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने इस गंभीर प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी नवागढ़ के मार्गदर्शन में कार्रवाई कराई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 भादवि तथा धारा 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, गिरोह के दो अन्य आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से ट्रकों से डीजल चोरी कर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी से डीजल चोरी की घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद है।
पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं–
01/दिलेश कुमार कुर्रे (25), निवासी बिरगहनी, थाना बलौदा।
02/अन्नू सांडें (25), निवासी डोंगरी, थाना बलौदा।
03/विजय कुमार साहू (35), निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण।
फरार आरोपियों की पहचान अर्जुन रात्रे और बिरेंद्र पटेल के रूप में हुई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।