Latest news
हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों की हालत पर जताई नाराज़गी, मरीजों को हो रही परेशानियों पर मांगा जवाब.. बिलासपुर में घर में रखा सिलेंडर बन गया बम, हुआ जोरदार धमाका, घरवालों का क्या हुआ... बिलासपुर में चाकू बाजी के 6 आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिक भी शामिल, पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला, घायल युवक सि... देर रात कलेक्टर और एसपी ने सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाया, खुद अपने हाथों से गले में पहनाए रेडियम कॉलर... हसदेव नदी में मिला बालक का शव, पुलिस कर रही शिनाख्ती का प्रयास जारी... VIP रोड में फिर हादसा:लापरवाह  कार चालक ने एक साथ कई वाहनों को मारी ठोकर, घायलों को कराया गया अस्पताल दाख... उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी भोजली तिहार की बधाई... UP: बांदा में दिल दहला देने वाली घटना, मां ने तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग, चारों की मौत... घर में संदिग्ध हालत में मिली मां-बेटी की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका, राजधानी से लगे इस गांव में फैली सन... 10-16 अगस्त तक का समय मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा...
Blog

खदान के ड्राईवरों ने किया ट्रांसफर का विरोध, तो कलिंगा कंपनी के बाउंसरों और मैनेजर मोहंती ने पीटा,कई धाराओं पर एफआईआर दर्ज… देखें वीडियो

पूर्व में भी कलिंगा कंपनी के चक्रधर मोहंती के खिलाफ भू स्थापितों और ड्राइवरो के द्वारा एसपी से लेकर कलेक्टर तक की गई शिकायतों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। जिससे चक्रधर मोहंती के हौसले बुलंद थे। परंतु अबकी बार ऐसा नहीं हुआ एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कलिंगा कंपनी के मैनेजर और उनके बाउंसरो के ऊपर  कार्रवाई की गई।

कोरबा छत्तीसगढ़ – एसईसीएल की मानिकपुर खदान में कार्यरत ठेका कंपनी कलिंगा के मैनेजर चक्रधर मोहंती और चालकों के बीच शनिवार को गंभीर विवाद हो गया। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना के बाद ड्राइवर को बाउंसरों और गार्ड  के द्वारा पीटा गया जिसमें कई ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए।

सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब कंपनी ने कुछ चालकों का तबादला उड़ीसा करने का आदेश दिया। चालकों का कहना है कि वे सभी पास के ही गांवों के निवासी हैं और स्थानांतरण के निर्णय से वे असहमत हैं। फिर ड्राइवर ने बताया कि मोहंती के द्वारा बोला गया कि अगर कोरबा में ही रहकर ड्यूटी करना है तो 50 से 70 हजार रुपए मुझे दो और गेवरा कुसमुंडा में मैं रखवा देता हूं. जिस पर भू स्थापित और ड्राइवर के द्वारा नाराजगी जाहिर किया गया, इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में कलिंगा कंपनी के बाउंसरों के द्वारा और मैनेजर चक्रधर मोहंती के द्वारा मारपीट करना शुरू कर दिए। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई।

चालकों का आरोप है कि विवाद के दौरान कंपनी के गार्ड और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की। वहीं मैनेजर मोहंती के द्वारा मारपीट और जातिगत गाली गलौज भी किया गया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में चालक मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंचे थे। और चौकी के बाहर भू विस्थापितों और ड्राइवरों ने कलिंगा कंपनी के मैनेजर चक्रधर मोहंती और उनके बाउंसरों के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मानिकपुर चौकी पहुंचे वहीं पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए। कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा कोरबा सीएसपी और पुलिसकर्मी मोर्चा संभाले हुए थे। जिसके बाद कलिंगा कंपनी के मैनेजर चक्रधर मोहंती और उनके बाउंसरो के ऊपर अनेक धाराओं पर मामला दर्ज हुआ।

कलिंगा कंपनी के मैनेजर चक्रधर मोहंती के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए भू स्थापित
पार्षद भिलाई खुर्द वार्ड क्रमांक 10 उपेंद्र पटेल
कोरबा सीएसपी भूषण इक्का

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page