खस्ताहाल सड़क से परेशान लोगों ने श्रमदान कर खुद ही बना दिया, श्रमदान में पूर्व विधायक भी शामिल…

सूरजपुर // सूरजपुर जिले की ग्राम पंचायत महावीरपुर में खराब सड़क से परेशान होकर ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की। यह सड़क गाँव के बीच से गुजरती है और बारिश के कारण जगह जगह गहरे गड्ढे व कीचड़ हो गए थे। जिससे आवागमन में परेशानी आ रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार सरपंच और जिला प्रशासन से पक्की सड़क बनवाने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मजबूरी में उन्होंने सामूहिक रूप से सड़क के गड्ढे भरने और कीचड़ साफ करने का काम शुरू किया। श्रमदान में भटगाँव के पूर्व विधायक पारसनाथ रजवाड़े भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।
उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। यह इलाका प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के विधानसभा क्षेत्र में आता है। जहां उनका लगातार आना जाना होता है। इसके बावजूद सड़क की हालत पर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पक्की सड़क नहीं बनी तो वे आंदोलन करेंगे।