खाद्य औषधि विभाग की लगातार कार्यवाही से मिलावट करने वालो को मिल रही सजा, दुकान में 3 लाख की पेनल्टी भी, राज्य में प्रथम स्थान है कोरबा का…

Food safety index fssai me पूरे राज्य में कोरबा जिला 1पोजिशन में है और पूरे देश में 115 रैंक पर है यह जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
कोरबा छत्तीसगढ़ / खाद्य औषधि विभाग द्वारा जिले में की जा रही कार्यवाही से जनता को लाभ मिलता दिख रहा है निश्चित ही कम समय में की जा रही कार्यवाही से मिलावट करने वालो से पेनाल्टी की वसूली भी की जा रही है,
Food safety index fssai में पूरे राज्य में कोरबा जिला पहले स्थान में है और पूरे देश में 115 रैंक पर है यह जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
विभाग द्वारा लगातार कोरबा जिले के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में संचालित दुकान, होटल में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की जा रही है, दूरस्थ क्षेत्रों में भी समान की सैंपलिंग की जा रही है
कटघोरा के मोहनम बिग बाजार जमनीपाली मिसब्रैंडिंग के मामले में 3 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है, कोरबा में फैक्टरी रेट्स फॉर्म सुभाष चौक और देवांगन होटल टीपी नगर में सबस्टैंडर्ड के केस में दोनो पर 10 – 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
वर्तमान समय में न्यायालय में पेश किए गए दुकानों की सूची
1.कुदेशिया ब्रदर टीपी नगर मिसब्रैंडिंग, कीर्ति इंटरप्राइजेज रायपुर+अरेस्टोवेयर हाउस रायपुर दोनों बिना लाइसेंस, गोल्डेन बेकर एमपी मिस ब्रांडिंग।
2. गायत्री जनरल स्टोर मुड़ापार बिना लाइसेंस केस इस हफ्ते न्यायालय में पेश किए गए।

ADM कटघोरा अनुपम तिवारी द्वारा अभी तक सबसे बड़ी पेनाल्टी mohnum बिग बाजार जमनीपाली misbranding के मामले में 3 लाख की पेनाल्टी लगाई गई।
ADM कोरबा मनोज बंजारे सर के द्वारा फैक्ट्री रेट्स फर्म सुभाष चौक और देवांगन होटल टीपी नगर substandard के केस में दोनों पर 10-10 हजार की पेनाल्टी लगाई गई।



