LETEST
Blog

खेत में घुसा बछड़ा की हत्या, 2 लोगों पर FIR दर्ज…

कोरबा ग्राम ग्राम लहरापारा बतरा परासियां में हैवानियत का एक मामला सामने आया है। जहां 2 हैवान ने खेत में आई बछड़े को पीट पीट कर मार डाला। मामले की जानकारी लगते ही यहां माहौल गरमा गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों आरोपीयों पर मामला दर्ज कर लिया तब जाकर माहौल शांत हुआ।

कोरबा छत्तीसगढ़ // पाली थाना इलाके में धान के खेत में बछड़ा के घुसकर धान खाने की सज़ा उसे अपनी जान से चुकानी पड़ी। बछड़ा का वध करने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

मामूली सी बात पर एक मासूम बछड़े की डंडा से मार मार कर हत्या कर दी गई। बछड़ा का व्रत करने वाले दो लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता संजू यादव ने बताया कि वह ग्राम लहरा पारा बतरा में रहता है और खेती किसानी का काम कर्ता है। उसने गाय भैंस का पालन भी किया है। उसने बताया कि उसके पास 03 गाय 04 बछड़ा 06 भैंस और 07 रखा है। जिन्हे 27 सितंबर को सुबह 10:30 बजे चलाने की पश्चात् आपने जानवरों को लेकर घर वापस लगभग शाम 4 बजे आया। इस दल में 11 माह का एक बछड़ा नहीं आया तब आस पास गाँव में पता तलाश करने पर किसी प्रकार का पता नहीं चल सका। दूसरे दिन 28 सितंबर को करीब 1 बजे गांव के युवक ने बताया कि उसके 1 बछड़ा को रोशन कंवर और दुर्गेश कंवर ने मंगलदास मानिकपुरी के पुराने खंडहर में शाम 5:30 बजे डंडा से मारकर हत्या कर दिए हैं। संजू जब मंगलदास मानिक पुरी के पुराने खन्डहर के पास गया तो देखा कि उसके मरे हुए बछड़ा को ट्रैक्टर से फेंकने के लिए रोशन कंवर और दुर्गेश कंवर जंगल की तरफ ले जा रहे थे। दुर्गेश कंवर से इसकी वजह पूछने पर वह बोला कि मेरे खेत में लगे धान को नुक्सान कर रहा था इसलिए गुस्से में मार दिया है। बाद में बछड़े को मंगल दास के खँडहरनुमा घर के पीछे छोड़ कर भाग गए।

संजू यादव की रिपोर्ट पर रोशन कंवर और दुर्गेश कंवर के विरुद्ध BNS की धारा 3(5),325 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page