खेल किट से गांवों में पूरा होगा युवाओं का सपना…

बलरामपुर UP // गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को तराशने और युवाओं को नई दिशा देने के लिए युवा कल्याण विभाग ने जिले के 306 युवा व महिला मंगल दलों को खेल किट का वितरण किया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक पल्टूराम और तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने किया। किट पाकर युवाओं के चेहरे चमक उठे।
सदर विधायक ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने के साथ ही उनके जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास भरते हैं। उन्होंने कहा कि आज के गांवों से निकली ऊर्जा ही कल प्रदेश और देश का भविष्य तय करेगी। तुलसीपुर विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण स्टेडियम के पुनर्निर्माण और खेल सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठा रही है, ताकि गांव की प्रतिभाएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चमक सकें।
सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि कॅरिअर और तरक्की की राह भी है। उन्होंने विश्वास जताया कि खेल किट मिलने से युवा खिलाड़ी नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शक्ति मिश्रा ने बताया कि चयनित दलों को वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल और एथलेटिक्स की किट दी गई है, जिससे गांवों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और नई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। इस अवसर पर ज्ञान बाबू तिवारी, श्वेता सिंह, संदीप चौधरी, रजा रिजवी व शांति प्रसाद शुक्ला आदि मौजूद रहे।



