LETEST
Blog

गिट्टी खदान में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर फेंक दिए थे पानी से भरे डबरी में…


0 थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान पास दिये थे हत्या की घटना को अंजाम.

0 शराब पीने के बाद लड़की सेे प्रेम संबंध को लेकर क्षणिक विवाद बना हत्या का कारण.

0 सूचना प्राप्त होने के चंद घ्ंाटे के भीतर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.

0 मृतक की पहचान छिपाने की नियत से उसके सिर एवं चेहरे पर पटक दिये थे पत्थर.

0 एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

रायपुर छत्तीसगढ / दिनांक 24.07.25 को थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान के डबरी में एक व्यक्ति का शव बोरी में भरे होने की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर देखने पर पाया गया कि डबरी में बोरी में एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा था, जिसे बाहर निकालकर देखने पर शव सड़े-गले हालत में था जिसके शरीर पर धारदार वस्तु से मारने से उसकी अतड़ी व अन्य भाग बाहर आ गये थे। प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात आरोपी द्वारा किसी धारदार वस्तु से मारकर मृतक की हत्या करना प्रतीत हो रहा था, कि थाना राखी में मर्ग कायम कर जांच मंे लिया गया।

अंधे कत्ल की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर कर्ण कुमार उके, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी राखी को मृतक अज्ञात पुरूष की पहचान करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर मृतक अज्ञात पुरूष की पहचान करने हेतु थानों में दर्ज गुम इंसान की जानकारी प्राप्त कर मृतक के हुलिये, कपड़े एवं उसके अन्य वस्तुओं की मिलान करते हुये मृतक की पहचान थाना मंदिर हसौद में दर्ज गुम इंसान दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल उम्र 20 वर्ष निवासी कायाबांधा थाना मंदिर हसौद रायपुर के रूप में की गई।

टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजन, उसके साथियों सहित गांव के अन्य लोगों से मृतक के संबंध मंे विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाया गया। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। पूछताछ के दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल को अंतिम बार गांव के ही साहेब दास मानिकपुरी एवं सोहन उर्फ पिंटू के साथ एक्टिवा वाहन में बैठकर जाते देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा साहेब दास मानिकपुरी एवं सोहन उर्फ पिंटू की पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया। दोनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

आरोपीगण एवं मृतक एक ही गांव के निवासी है तथा बचपन के मित्र है। दिनांक घटना को तीनों गिट्टी खदान पास बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान मृतक एवं आरोपियों के मध्य गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ उसी दौरान दोनों आरोपी अपने पास रखें चाकू से दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल के गले एवं पेट में चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दिये तथा मृतक की पहचान व साक्ष्य छिपाने की नियत से पास पडे़ पत्थर को मृतक के सिर चेहरे में पटक दिये तथा उसके शव को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डालकर गिट्टी खदान के पानी भरे डबरी में फेंक दिये थे।

दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित एक्टिवा वाहन एवं मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का अपराध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

(01) साहेब दास मानिकपुरी पिता नरेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी कायाबांधा थाना मंदिर हसौद रायपुर।

(02) सोहन उर्फ पिंटू कंडरा पिता विनोद गेन्द्रे उम्र 25 साल निवासी कायाबंधा थाना मंदिर हसौद रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक आशीष राजपूत थाना प्रभारी राखी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. जसवंत सोनी, आशीष त्रिवेदी, वीरेन्द्र भार्गव, महेन्द्र राजपूत, सुरेश देखमुख, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य तथा थाना राखी से सउनि. पुरूषोत्तम साहू, प्र.आर. भागीरथी बंजारे एवं आर. किशन बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page