घर जा रही महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 7 आरोपियों को लिया हिरासत में…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा में महिला से गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारी यदुमणि सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चापा जयप्रकाश गुप्ता एवं साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा चापा क्षेत्र के विभिन्न संभावित सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान करने में सफलता मिली टीम द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा में महिला से गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 7 आरोपी को हिरासत में लिया है। CCTV से आरोपियों की पहचान हुई है और मामले की जांच में पुलिस की कई टीम लगी थी। महिला के SP ऑफिस पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई थी। महिला के थाना पहुंचने पर मौजूद पुलिसकर्मी ने गंभीरता से नहीं लिया था, फिर पीड़ित महिला, जांजगीर में SP विजय कुमार पांडेय से ऑफिस में मिली। इसके बाद, महिला की मेडिकल जांच कराई गई और पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू की।
28 सितंबर की है घटना
दरअसल, घटना 28 सितंबर की रात 10 से 11 बजे की है। महिला अपने घर जा रही थी। इस दौरान बाइक से युवक आए और उसे पकड़कर ले गए। इसके बाद युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। दूसरे दिन 29 सितंबर को महिला, चांपा थाना गई तो मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे यह कह दिया कि जाओ, आरोपियों को पकड़कर लाओ, फिर एफआईआर करेंगे।
पुलिस ने 7 आरोपियों को लिया हिरासत में
इसके बाद, पीड़ित महिला एसपी ऑफिस पहुंची और घटना से एसपी विजय पांडेय को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और महिला की मेडिकल जांच कराई गई। इस दौरान गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस की कई टीम, जांच में जुटी थी और अब चांपा पुलिस ने 7 आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
आरोपियों के नाम
(01) प्रदीप मनहर पिता दिलीप मनहर उम्र 19 वर्ष निवासी घोघरा नाला डिपरापरा वार्ड नंबर 14 चापा
(02) शिवम मंजारे पिता पंचराम मंजारे उम्र 19 वर्ष निवासी घोघरा नाला डिपरापारा वार्ड नंबर 14 चांपा
(03) कृष्णा खूंटे पिता मुकेश खूँटे उम्र 19 वार्स निवासी घोघरानाला डिपरापारा वार्ड नंबर 14 चापा
(04) अनिल महिलांगे पिता दीले राम महिलांगे उम्र19 वर्ष घोघरा नाला मंडलपारा वार्ड नंबर 13 चांपा
(05) सूरज टंडन पिता अयोध्या प्रसाद टंडन उम्र 19 वर्ष घोघरा नाला चांदुपारा वार्ड नंबर 13 चांपा
(06) दीपेश कुमार कुर्रे पिता रोहित कुमार कुर्रे उम्र 19 वर्ष घोघरानाला डिपरापारा वार्ड नंबर 14 चांपा
(07) सानू मीरझा पिता शांतिलाल मीरझा उम्र 19 वर्ष निवासी सभी आरोपी घोघरानाला चांपा ।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, साइबर टीम से एएसआई विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक माखन साहू, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शाहबाज खान, रोहित काहरा, श्रीकान्त सिंह, थाना चापा से उप निरीक्षक सीलमनी टोप्पो, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, ज्ञान प्रकाश खाखा, प्रधान आरक्षक वेंकट पाटले, आरक्षक शंकर सिंह राजपूत, आकाश क्लोसिया, मुद्रिका दुबे, वीरेश सिंह और भूपेन्द्र गोस्वामी की विशेष भूमिका रही।



